जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरादपुर जनूपुरा से चोरों ने एक मकान में घुसकर हजारों रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए, जिसके बाद चोर परिवार के लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर भाग निकले।
गांव मुरादपुर जनूपुरा निवासी दीपक त्यागी ने बताया कि 21 जनवरी की रात वह और उसके परिजन घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित अपने कमरों में सो रहे थे।
रात करीब पौने तीन बजे उसके भाई की पत्नी मोनिका की आंख खुली, तो उसने देखा कि घर के मुख्य द्वार में बनी खिड़की खुली हुई है। उसने अपने पति को जगाया, लेकिन इसी बीच चोर जीने के दरवाजे समेत मुख्य द्वार को बंद कर भाग निकले।
पीड़ित का कहना है कि शोर मचाने पर सभी लोग जाग गए। जिसके बाद पड़ोसियों को फोन करके दरवाजे खुलवाए। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने भूतल पर स्थित दो कमरों में रखे संदूक और अलमारी के ताले तोड़कर 21 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए थे।
वहीं तलाश करने के दौरान एक छोटा संदूक गांव के बाहरी छोर पर एक खेत में मिला। जिसमें रखा सामान भी चोरी हो चुका था। पीड़ित ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।