बंद पड़े मकान में चोरों ने बोला धावा, नगदी व सामान ले गए
जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में चोरों ने बंद पड़े मकान में धावा बोल दिया। चोर वहां से नगदी व सामान ले गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के टाउन हॉल बिजली घर के अवर अभियंता शिव अवतार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने घर रामपुर गए हुए थे।
सोमवार की सुबह जब वह मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में अपने घर लौटे तो मामले की जानकारी हुई। जेई शिव अवतार शर्मा ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।