हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ थाना परिसर के पीछे बैठ रोड पर स्थित क्लीनिक में लाखों की नकदी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सिंभावली निवासी डॉ. कपिल कंसल ने बताया कि वह बहादुरगढ़ थाने के पास वैठ रोड पर एक क्लीनिक का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात में वह रोजाना की तरह अपनी क्लीनिक को बंद कर घर लौट गए थे।
रविवार सुबह को पड़ोसी दुकान मालिक ने बताया कि क्लीनिक के ताले टूटे हुए हैं। जिसके बाद वह क्लीनिक पर पहुंचे जहां पर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वहीं सैफ में रखी करीब सवा लाख रुपये की नकदी भी गायब थी।
पीड़ित ने बताया कि छत के रास्ते पर लगे गेट के माध्यम से बदमाश क्लीनिक में घुसे और क्लीनिक पर रखी सेफ, काउंटर समेत अलमारी के ताले तोड़ दिए। क्लीनिक में घुसे चोरों ने लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी तोड़े और डीवीआर भी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।