जनपद हापुड़ कस्बा धौलाना के छोटा बाजार मे डॉक्टर के घर का ताला तोड़कर आभूषण समेत लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना के छोटा बाजार निवासी डॉ बंगाली घर का ताला लगाकर कुछ दिन पूर्व अपने पैतृक गांव गया हुआ था। गुरुवार की रात को चोरों ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ घर में रखें सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी को चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित ने शुक्रवार की सुबह को आकर आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंचे घर को देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दी पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।