जनपद हापुड़ के धौलाना में अपराध नियंत्रण करने के लिए आए दिन पुलिस अभियान चला रही है लेकिन समाना चौकी के चंदकदमों की दूरी पर चोरों ने शराब के ठेके का ताला तोड़कर दस्तावेज समेत लाखों का माल लेकर चोर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना निवासी जगवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव नारायणपुर बास्का मे देशी शराब की दुकान है। जिसमे गुरुवार की रात को दुकान का ताला तोड़कर मे रखी मशीन, नगदी,शराब समेत दुकान संबंधित दस्तावेज लेकर चोर फरार हो गए।
चोरी होने से पीडित को लाखो रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। पीडित ने कपुरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध मे कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है और तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।