जनपद हापुड़ पिलखुवा के परतापुर गांव में चोरों ने मंगलवार की रात किसान के बंद मकान पर धावा बोल दिया।
थानांतर्गत क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी राजकुमार खेती कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। राजकुमार ने बताया कि गाजियाबाद के भिकनपुर में उसकी बड़ी बहन है, मंगलवार को बहनोई के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया था।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह मकान का ताला लगाकर परिवार के सदस्यों के साथ गया था। रात को चोर ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत का सामान एवं आभूषण चोरी कर ले गए।
बुधवार सुबह पड़ोसियों ने फोन पर उसे चोरी होने की सूचना दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़ित किसान की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करने एवं चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।