जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर चोरों ने धावा बोलकर वहां से हजारों रुपये की नकदी, एलईडी और डीवीआर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी मयंक गर्ग ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी स्वर्ग आश्रम रोड पर गर्ग इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान है। उसके पिता 13 नवंबर की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में किसी समय चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और सामान चोरी कर लिया। चोर यहां से गल्ले में रखे 14-15 हजार रुपये व तार चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एक एलईडी भी चोरी कर ले गए।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।