कलेक्शन एजेंट बनकर घर में घुसे थे नकाबपोश बदमाश, तमंचे के बल पर दिया वारदात को अंजाम
हापुड़ (बाबूगढ़ थाना क्षेत्र): गांव उपैड़ा में बुधवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खुद को कलेक्शनएजेंट बताकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियारों के बल पर 1.10 लाख रुपये और जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई और तमंचा दिखाकर उसके कानों से कुंडल भी लूट लिए गए।
🔎 पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक से लेकर घर तक लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
🧾 पूरा मामला क्या है?
गांव निवासी सुरेंद्र की पत्नी राकेश एक महिला समूह से जुड़ी हुई हैं। बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे राकेश, सुरेंद्र और उनका बेटा कपिल गांव के इंडियन बैंक से समूह के 1.10 लाख रुपये निकालकर घर लाए। घर पहुंचकर उन्होंने यह रकम अपनी पुत्रवधू शिवानी को सौंप दी, जिसने उसे अलमारी में रख दिया।
इसके बाद तीनों हापुड़ कोर्ट किसी कार्य से चले गए और घर पर केवल शिवानी मौजूद थी। कुछ देर बाद बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और खुद को लोन की किस्त लेने आए कलेक्शन एजेंट बताया। शिवानी ने जैसे ही दरवाजा खोला, दोनों युवक हथियार दिखाकर अंदर घुस आए और उसे कब्जे में ले लिया।
😠 महिला को धमकाकर की लूटपाट
शिवानी ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर अलमारी से 1.10 लाख रुपये और गहने लूट लिए। बदमाश उसके कानों से कुंडल भी उतार ले गए। फरार होने से पहले बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की और इलाके के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।