जनपद हापुड़ के पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से करीब 60 लाख की लागत से लगाई गई। स्ट्रीट लाइटें नगर पालिका की लापरवाही के कारण लंबे समय से बंद हैं। यहां आए दिन दुर्घटनाओं के अलावा यहां लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएँ होती थी।
स्थानीय लोगों की मांग पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2015-16 में अपनी अवस्थापना निधि के 60 लाख रुपये खर्च कर मेरठ रोड पर भारत पेट्रोल पंप से असौड़ा मोड़ तक करीब 32 पोल लगाए थे।
तत्कालीन नगर पालिका के अधिकारियों ने प्राधिकरण की सभी शर्तों को मानते हुए जनहित में इन लाइटों को बिजली के कनेक्शन दिए और इनका जगमगाना भी शुरू हो गया। लेकिन कुछ माह इनके जलने के बाद ये बंद हो गईं।
नगर पालिका के ईओ शुव कुमार ने कहा कि मेरठ रोड पर लगी लाइटों किस कारण से बंद हैं, उसकी जानकारी कर उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
एचपीडीए-प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने इन लाइटों को अवस्थापना निधि से लगवाया था। लाइटों को लगवाकर उन्हें नगर पालिका के हैंडओवर कर दिया गया था। अब इन्हें जलाने या रखरखाव आदि की जिम्मेदारी नगर सचिव पालिका की है।