जनपद हापुड़ के धौलाना में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक थर्माकॉल फैक्टरी में शनिवार देर रात बारिश के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में फैक्टरी धू-धू कर जलने लगी। फैक्टरी में लगी भीषण आग ने करोड़ों का नुकसान कर दिया है।
बताया गया कि इस हादसे में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। कंपनी में लगी आग ने तैयार किए गए सामान के साथ कच्चा माल, मशीनें और शेड जलकर सब खाक कर दिया। कंपीन के पास दमकल विभाग से कंपनी एनओसी भी नहीं थी।
औद्योगिक क्षेत्र के फेज- थ्री स्थित सी-45 में संचालित रोहताश स्टाई पैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक राकेश पाण्डेय ने बताया कि वह थर्माकॉल की कंपनी का संचालन करते हैं। देर रात हुई बारिश के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से रात करीब 12 बजे आग लग गई।
दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।
पिलखुवा फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया कि आग लगने वाली कंपनी पर दमकल विभाग से एनओसी नहीं थी। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कंपनी को आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।