हापुड़ जिले में दिवाली पर तीन दिन तक निर्बाध सप्लाई मिलेगी, जिले के लिए 36 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग की गई है। साथ ही 3356 ट्रांसफार्मरों का अनुरक्षण करा दिया गया है, अंतिम बार बुधवार से सत्यापन होगा। 125 अतिरिक्त कर्मचारी त्योहारों पर रात में भी मुस्तैद रहेंगे। समस्त अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिले के तीनों डिवीजन को सामान्य दिनों में 75 से 80 मेगावाट सप्लाई की जरूरत है, जो मिल भी रही है। जिला मुख्यालय स्तर पर 24, तहसील स्तर पर 22 और देहात अंचल को 18 घंटे तक सप्लाई मिल रही है। जंगल के फीडर अलग कर दिए गए हैं, समस्त इलाकों को सप्लाई देने के लिए 3356 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
एमडी के आदेश पर एक महीने से चल रहे अभियान के जरिए इन ट्रांसफार्मरों का सत्यापन करा लिया गया है, 1322 ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी को दूर किया गया है। खराब लीड भी बदलवाई गई हैं, अब रोशनी के त्योहार पर अंधेरा न हो, इसके लिए बुधवार से अंतिम बार ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों का सत्यापन किया जाएगा। ताकि त्योहार में किसी तरह का खलल न पड़े। दिवाली जैसे बड़े मौके पर तीन दिन तक निर्बाध सप्लाई मिलेगी, किसी भी घर में अंधेरा नहीं होगा।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने कहा की दिवाली के दौरान बिजली की कटौती से जिले में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, तैयारियां पूरी है।