हापुड़ में पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व, श्रावण माह के पांचवें वः अंतिम सोमवार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाए रखने के लिए जनपद में 15 अगस्त की रात आठ बजे से 19 अगस्त शाम छह बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन होगा।
पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व व श्रावण माह के पंचम सोमवार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाए रखने की लिए हाईवे-9 पर आज रात से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन होगा। हालांकि सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण इस बार यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती होगा।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को मामले में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा।