हापुड़ में एमजी (मसूरी-गुलावठी) रोड औद्योगिक क्षेत्र का 19.42 करोड़ रुपये से विकास होगा। अब औद्योगिक क्षेत्र फेस- तीन के लिए 19.42 करोड़ रुपये जारी होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस धनराशि से क्षेत्र में सड़क और नालों का निर्माण कराया जाएगा।
हर माह करोड़ों का राजस्व देने वाला एमजी (मसूरी-गुलावठी) रोड औद्योगिक क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। इस औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1500 फैक्टरियां हैं। इससे करीब चार सौ फैक्टरियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही जलनिकासी की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। यूपीएसआईडीसी के डीजीएम आरएस यादव ने बताया कि एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र के फेस- तीन के लिए धनराशि जारी होने के बाद टेंडर निकाला है। दो टेंडरों की प्रक्रिया चल रही है।