जनपद हापुड़ में आनंद विहार बिजलीघर से दिल्ली रोड को सप्लाई के लिए आ रही विद्युत लाइन पर काम के चलते रविवार को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक दिल्ली रोड के दोनों बिजलीघर चार घंटे बंद रखे जाएंगे।
दिल्ली रोड बिजलीघर प्रथम और द्वितीय को सप्लाई के लिए आ रही 33केवी क्षमता की लाइन पर कई जगह पेड़ की शाखाएं टच हो रही हैं। जिसमें आए दिन फाल्ट होता रहता हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने पेड़ की शाखाओं को छंटवाने का निर्णय लिया है। लाइन पर कार्य के चलते बिजलीघरों की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में लोग समय से जरूरी कार्य निपटा लें, ताकि उन्हें परेशानी न हो।
एसडीओ प्रथम- देवेंद्र कुमार ने बताया कि आय दिन पेड़ों की टहनियां संपर्क में आने से लाइन में फाल्ट हो जाता है। जिस कारण मोहल्लों में निर्वाध सप्लाई के लिए रविवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक दिल्ली रोड के दोनों बिजलीघर बंद रहेंगे। ऐसे में उपभोक्ता पहले ही जरूरी कार्य निपटा लें।
कोठीगेट, कसेरठ बाजार, खाई, बुलंदशहर रोड, पीरबाहुद्दीन, पुरानी चुंगी, इदगाह रोड, करीमपुरा, राजीव बिहार, रफीकनगर, आवास विकास, मोती कॉलोनी, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, चमरी, तगासराय, फूलगढ़ी, अर्जुननगर। इन सभी मोहल्लों में सप्लाई के लिए रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दिल्ली रोड के दोनों बिजलीघर बंद रहेंगे।