हापुड़ में आज छह घंटे बिजली गुल रहेगी। आज आनंद विहार से जुड़े सबली फीडर के जर्जर तारों को बदला जाएगा। जिस कारण बिजली सुबह नौ से दोपहर तीन बजे (छह घंटे) तक बंद रहेगी।
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि शनिवार (आज) को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक आनंद विहार से जुड़े सबली फीडर के जर्जर तारों को बदला जाएगा।
इस कारण ग्राम सबली व इससे जुड़े जंगल क्षेत्र की आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। वहीं, रविवार को सुबह 10 से शाम छह बजे तक धीरखेड़ा औद्योगिक के फीडर नंबर चार के जर्जर तार बदलने का कार्य कराया जाएगा। इस कारण करीब 50 फैक्टरियों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।