हापुड़ में गेहूं बुवाई के लिए किसानों को पर्याप्त यूरिया मिलेगा, जिले को एक रैक यूरिया आवंटित हो गया है। बृहस्पतिवार को ट्रकों के जरिए यूरिया बफर गोदाम भेजा गया। शुक्रवार से समितियों और नकद केंद्रों पर वितरण शुरू हो जाएगा। जिसके बाद किसानों को यूरिया आसानी से मिल सकेगा।
आलू बुवाई के दौरान जिले में डीएपी संकट था। इस कारण बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान परेशान थे। किसानों को समितियों पर कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। दो रैक आने पर डीएपी की समस्या खत्म हो गई है। वहीं, यूरिया की कमी अब किसानों को सता रही थी। हालांकि अधिकारियों की सजगता से समय रहते जिले को करीब दो हजार एमटी यूरिया आवंटित हो गया है।
बृहस्पतिवार को मालगाड़ी के जरिए यूरिया हापुड़ स्टेशन पहुंचाया गया। एआर कॉपरेटिव ने सत्यापन के बाद यूरिया बफर गोदाम में रखवाया। सत्यापन का कार्य पूर्ण होने पर समितियों के गोदामों में यूरिया भेज दिया जाएगा। हालांकि समिति और नकद केंद्रों से किसानों को उर्वरक खतौनी और आधार कार्ड दिखाने पर ही मिलेगा। जोत के अनुसार किसानों को उर्वरक मिलेगा, जिसका किसान प्रयोग कर सकेंगे।
एआर कॉपरेटिव प्रेम शकर- ने बताया की जिले को यूरिया बफर गोदाम में एक रैक मिल गई है। यूरिया को रखवा दिया गया। है। समिति और नकद केंद्रों से किसानों को यूरिया आसानी से मिल सकेगा।