हापुड़ में रक्षाबंधन पर घर लौटने वाले यात्रियों के साथ बहनों को भाइयों के घर तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए 17 से 22 अगस्त तक परिवहन निगम की शत प्रतिशत बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज कर्मियों को उनकी अतिरिक्त मेहनत के लिए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
रक्षाबंधन के अवसर पर भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए जाने वाली बहनों को अब बसों की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। रोडवेज डिपो रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा और नियमित बसों की फेरों की संख्या भी बढ़ाएगा। इससे बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए समय पर पहुंच सकेंगी। रक्षाबंधन नजदीक आते ही परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि तक बहनों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सौगात मिलेगी। वहीं 17 अगस्त से 22 अगस्त तक सभी मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा और फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। रोडवेज बसों के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 17 से 22 अगस्त तक चालक-परिचालकों को 1800 किलोमीटर बस चलाने पर 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इससे अधिक बस संचालन पर 55 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। सभी बसों का संचालन कराया जाएगा। रोडवेज कर्मियों को उनकी अतिरिक्त मेहनत के लिए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।