जनपद हापुड़ में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के लिए एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश के तहत इस बार भी हापुड़ में पटाखों की बिक्री और इन्हें जलाना प्रतिबंधित रहेगा। जिले में इन नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक टीमें कार्य कर रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि पटाखों की बिक्री रोकने और जलाने पर रोक लगाने के लिए क्षेत्रवार टीमें गठित की गई हैं।
प्रदूषण लगातार परेशान कर रहा है। दिवाली पर होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई। दिवाली पर हर साल शहर में वायु का स्तर काफी खराब हो जाता है। इसलिए अभी से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो अधिकतर दिन एक्यूआई 300 और 400 के बीच बना रहा है। हालांकि इससे पहले ही एनजीटी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पटाखों के निर्माण, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। एनजीटी ने संबंधित जिलों के अधिकारियों के नियमों का पालन कराने के लिए सुनिश्चित किया है।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि एनजीटी द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। पहले ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में निगरानी टीमें गठित कर दी गई थीं। जिले की सीमाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। पटाखा छोड़ने वालों से भी एनजीटी के नियमों के तहत जुर्माना वसूला जाएगा।
*दीपावली पर दस सेक्टर में बांटा जिला:
दीपावली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने जिलों को थानों के हिसाब से दस सेक्टर में बांटा है। पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जनपद को दो सुपर जोन, तीन जोन और दस सेक्टरों में बांटा है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आपराधिक प्रवृति व शरारती तत्वों पर निगाह रखने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त जिले में स्थित ढाबे होटल धर्मशाला बस स्टैंड, गेस्ट हाउस व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं।
*बाजारों में भी तैनात रहेगा पुलिसबल:
बाजारों में भीड़-भाड़ को देखते हुए इन स्थानों पर विशेष रूप से निगाह रखने के आदेश दिए गए हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों के न खड़े करने व संदिग्धों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कुल मिलाकर दीपावली पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।