जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान कल यानी शुक्रवार को होगा। इससे पूर्व आज चतुर्दशी पर लोग अपने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा में दीपदान करेंगे। इसके लिए कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरी तरह पट गया है। पुलिस-प्रशासन के मुताबिक लगभग 25 लाख श्रद्धालु मेले में पड़ाव डाल चुके हैं। 30 लाख श्रद्धालु दीपदान व कार्तिक पूर्णिमा के दिन उमडने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान की पूर्व संध्या पर दीपदान की पंरपरा है। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गढ़ गंगा मेले में गंगा घाटों पर श्रद्धालु आज पूर्वजों की याद में दीपदान करेंगे। वे अपने पर्वजों की आत्म की शांति के लिए कामना करेंगे। साथ ही गंगा में स्नान कर पुण्य का लाभ अर्जित करेंगे।
गंगा मैया के जयकारों से मेला स्थल गूंज रहा है। साधु-संतो के शिविर शंखनाद व भक्ति गीतों से गूंज रहे हैं। सेक्टरों में बसे डेरों से उठने वाली खिचड़ी की सुगंध मन को मोह रही है। बुधवार को भी निजी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रालियों से मेला क्षेत्र की ओर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। मेले के अनुभवी बताते हैं कि मुख्य स्नान 15 नवंबर को गंगा में 30 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
इसलिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए रूट डायवर्जन पहले से ही किया हुआ है। लेकिन फिर भी भारी वाहनों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मेला अधिकारी साक्षी शर्मा ने बताया कि मेला स्थल पर आज दीपदान होगा, जिसमें श्रद्धालु अपने दिवंगतों की आत्मशांति के लिए दीपदान करेंगे। जिसके बाद शुक्रवार को मुख्य स्नान होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम दुरुस्त हैं।