जनपद हापुड़ में एडेड कॉलेजों में स्नातक की अधिकतर सीटें फुल हो गई हैं। खाली बची चंद सीटों पर आने वाले दो दिनों में प्रवेश को लेकर मारामारी मचेगी। फिलहाल दूसरी ओपेन मेरिट के प्रवेश जारी हैं। मायूस छात्रों ने अब सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीसीएसयू द्वारा दो मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। ओपन मेरिट जारी कर, कॉलेजों को ही अपने स्तर से मेरिट तैयार कर प्रवेश देने के आदेश दिए थे। कॉलेजों में विभिन्न सीटों पर प्रवेश जारी है। लेकिन एडेड कालेजों में सीटें अब बाकी नहीं बची हैं।
आलम यह है कि बीएससी गणित में मात्र दो फीसदी सीटें ही शेष बची हैं, जबकि आवेदकों की संख्या इससे कई गुना है। उसी तरह, बी.कॉम में भी यही स्थिति है। दूसरी ओपन मेरिट आने की संभावना कम हैं, ऐसे में कम अंक वाले छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे छात्र सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की ओर रुख भी करने लगे हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज डॉ. नवीन चंद- ने बताया की कॉलेज में चस्पा मेरिट के आधार पर छात्रों के प्रवेश जारी हैं। खाली बची सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि अब सीटें काफी कम बची हैं।