हापुड़ में तीनों बोर्ड के 12वीं में 16259 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन डिग्री कॉलेजों में गणित और बॉयो की सीटें महज 2820 हैं। एडेड कॉलेजों में इन सीटों की संख्या 500 से भी कम है। ऐसे में इस बार इन सीटों पर प्रवेश के लिए मारामारी तय है। बीए और बीकॉम की सीटें बंपर हैं।
जिले में 21 से अधिक डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें प्रवेश के लिए सीसीएसयू ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीनों बोर्ड ने दसवीं और 12वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इस बार तीनों ही बोर्ड का रिजल्ट बंपर रहा है। जिले में एडेड कॉलेजों की संख्या सिर्फ चार है, जिनमें हर साल प्रवेश के लिए मारामारी रहती है। क्योंकि इनमें फीस बेहद कम है।
अधिकांश डिग्री कॉलेजों में बीए, बीकॉम की सीटें सबसे अधिक हैं। क्योंकि इन दोनों ही कोर्स में 17114 सीटें हैं, जो छात्रों की संख्या से अधिक हैं। जिनके खाली रहने के आसार हैं। गणित और बॉयो से जुड़े कोर्स कुछ ही चुनिंदा कॉलेजों में हैं। जिस कारण इन सीटों पर भी प्रवेश की राह आसान नहीं रहती। ऐसे में इस बार इन सीटों पर प्रवेश के लिए मारामारी तय है।
इंजीनियरिंग, मेडिकल में रूचि न रखने वाले अधिकांश छात्र ही डिग्री कॉलेजों की ओर रुख करते हैं। उधर, पंजीकरण के दौरान पोर्टल कई बार अटक रहा है, जिस कारण छात्रों को आवेदन के लिए काफी समय इंतजार करना पड़ता है। प्राथमिकता वाले विकल्पों में छात्र एडेड कॉलेजों को ही पहले चुन रहे हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेजप्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीसीएसयू ने पंजीकरण पोर्टल खोला हुआ है। छात्र प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण कर दें, सीसीएसयू के आदेश पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।