जनपद हापुड़ में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीसीएसयू 20 जुलाई से पहले प्रथम कट ऑफ मेरिट जारी करेगी। इस संबंध में कॉलेजों को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश मिले हैं। जिले के चार एडेड कॉलेजों में 2580 सीटों पर शुरुआती दो मेरिट में मारामारी तय है। उधर, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा के परिणाम आने के बाद गत 24 मई को विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। जिसकी अंतिम तिथि पहले 30 जून रखी गई थी। लेकिन पंजीकरण कम होने के कारण बाद में पंजीकरण की आखिरी तिथि 15 जुलाई निर्धारित कर दी गई थी। अब यह तिथि भी समाप्त हो चुकी है।
लेकिन अभी तक सीसीएसयू से मेरिट जारी नहीं की गई है ऐसे में प्रवेश की प्रक्रिया काफी लेट हो रही, छात्र इससे चिंतित हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से अब कॉलेजों को तैयारी पूरी रखने के निर्देश मिले हैं, साथ ही यह भी बताया गया है कि 20 जुलाई से पहले ही पहली मेरिट जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि एडेड कॉलेजों में सीटें कम होने के कारण मेरिट ऊंचे अंकों पर लगने की उम्मीद है। कम अंक वाले छात्रों को शुरुआती दो मेरिट से प्रवेश मिलना मुश्किल है। जिले के चार एडेड कॉलेजों में 2580 सीटों पर शुरुआती दो मेरिट में मारामारी तय है। क्योंकि इन सीटों पर चार गुना से अधिक आवेदन हुए हैं।
ऐसे में कम अंक वाले छात्र चिंत्तित्त है। ओपन मेरिट में भी इनका सपना साकार हो सकता है। वहीं, सेल्फ फाइनेंस कॉलेज सीटों के कोरम को पूरा करने में जुटे हुए हैं। कॉलेजो में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।
पीजी कॉलेज प्राचार्य एसएसवी प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की 20 जुलाई से पहले मेरिट आने की उम्मीद है, सीसीएसयू से तैयारियां पूरी रखने के आदेश मिले हैं। छात्रों को एडमिशन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।