हापुड़ में कस्तला कासमाबाद के सरकारी स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिक्षिकाओं को कमरे में बंद करने के मामले में प्रधानाध्यापक के स्कूल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। प्रधानाध्यापक के निलंबन की कार्यवाही के अनुमोदन के लिए फाइल भेजी गई है। निलंबन की कार्यवाही के साथ जांच होगी। बीईओ ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित की है।
शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह बच्चे की पिटाई के मामले में जांच करने स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक पर बच्चे की पिटाई का आरोप था। बीईओ रचना सिंह ने बताया कि बच्चे के अभिभावक के स्थान पर किसी अन्य बाहरी को स्कूल में बुलाया गया। जब वह स्कूल से बाहर निकलीं, शिक्षिकाओं को कमरे में बंद कर दिया गया। काफी देर तक स्कूल में हंगामा हुआ। शिक्षिका ने वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया। बीएसए द्वारा बताया गया है कि पूर्व में भी प्रधानाध्यापक पर शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था। इस मामले की जांच अभी चल ही रही है।
बहरहाल, प्रकरण का संज्ञान डीएम ने लिया है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक के निलंबन की फाइल अनुमोदन के लिए डीएम के समक्ष भेज दी है। अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया है कि निलंबन की कार्यवाही के साथ ही जांच जारी रहेगी। बीईओ ने बताया कि सहायक अध्यापिका सविता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है।
बीएसए रीतू तोमर- ने बताया की कस्तला कासमाबाद स्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पर पहले भी शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। उनके निलंबन की फाइल अनुमोदन के लिए डीएम कार्यालय भेज दी गई है।