रेलवे स्टेशन पर सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर टीन शेड के ऊपर लगे सोलर पेनल में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकलने से टीन शेड व खंभों में करंट उतरने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से सुबह के समय शहर व आसपास के हजारों दैनिक यात्री ट्रेन में सफर कर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के लिए जाते हैं। बुधवार को यात्री सुबह नौ बजे के करीब बरेली से दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे हुए थे। तभी मुख्य द्वार के पास टीन शेड के ऊपर लगे सोलर पैनल से चिंगारी निकलने लगी।
चिंगारी इतनी तेज थी कि टीनशेड में भी सुराग हो गया। जैसे ही यात्रियों की नजर टीनशेड से निकलती चिंगारी पर पड़ी तो करंट फैलने की अफवाह मच गई। इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। करीब पंद्रह मिनट बाद बिजली आपूर्ति बंद कर शॉर्ट सर्किट को ठीक कराया गया।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि तारों से चिंगारी निकली थी, जिसे दुरुस्त करा दिया गया। करंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।