हापुड़ ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से रफीकनगर और कोटला मेवतियान में लीड फुंकने के कारण रातभर बिजली गुल रही। बिजलीघर का फोन न उठने पर स्थानीय लोग दिल्ली रोड बिजलीघर पहुंचे। वहीं, लाइनमैन ने तड़के पुरानी जर्जर लीड को ही ठीक करना शुरू कर दिया, इससे गुस्साए लोगों ने पुरानी लीड की मरम्मत करने पर लाइनमैन को काम करने से रोका और हंगामा कर दिया। दोपहर तीन बजे नई लीड लगाने पर बिजली चालू हुई।
गर्मी के बीच दिन हो या रात कई इलाकों की बिजली गुल होना आम बात है। भीषण गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था के बेपटरी होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
रफीकनगर में 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से जुड़ी जर्जर लीड में बिलाल मस्जिद के पास रात करीब एक बजे फाल्ट हो गया। इससे आसपास के घरों की सप्लाई बाधित हो गई। लोगों ने बिजलीघर पर फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। वहीं, कोटला मेवतियान में 250 केवीए से जुड़ी लीड तुल्ला वाली कोठी के पास टूटकर गिर गई। तड़के तीन बजे इसमें फाल्ट हुआ। उपभोक्ताओं ने बिजलीघर पर फोन किया, लेकिन उनका भी फोन नहीं उठा। जिसके चलते रातभर लोगों ने बिजली संकट झेला। इस पर रात में ही दोनों मोहल्लों के लोग बिजलीघर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां तैनात कर्मचारियों ने कह दिया कि उनसे 24 घंटे ड्यूटी कराई जाती है, इसलिए फोन की आवाज नहीं आई।
बहरहाल, लाइनमैन इन मोहल्लों में लीड बदलने पहुंचे। वह जर्जर तारों को ही जोड़ने लगे, इस पर स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए काम रुकवा दिया। दिनभर इन मोहल्लों की बिजली गुल रही। दोपहर तीन बजे के बाद नई लीड मिल सकी, जिन्हें बदलवाया गया। कुल मिलाकर निगम कर्मियों की लापरवाही से ही उपभोक्ताओं में रोष पनप रहा है, अव्यवस्था के बावजूद उपभोक्ताओं को संतुष्ट नहीं किया जाता।
एसडीओ प्रथम देवेंद्र कुमार- ने बताया की दोनों मोहल्लों में नई लीड डलवाई गई है, बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया गया है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।