जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 14 घंटे बिजली गुल रहने के कारण आधे दर्जन मोहल्लेवासी पीने के पाती तक को तरस गए। रमपुरा फीडर की अंडर ग्राउंड केबल और बॉक्स खराब होने के कारण बिजली गुल रही। दोपहर बाद आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
पबला बिजली घर के अंतर्गत आने वाले रमपुरा फीडर की अंडर ग्राउंड केबल और बॉक्स रविवार की रात 12 बजे अचानक खराब हो गई। इस कारण मोहल्ला रमपुरा, साकेत, भोलापुरी, दिनेश नगर, आसरा कॉलोनी, पबला समेत आधे दर्जन से अधिक गांवों की बिजली ठप हो गई। बिजली ठप होने से सारी रात कई मोहल्ले एवं गांव अंधेरे में डूबे रहे। रातभर बिजली फाॅल्ट के कारण गुल रही, जिसके कारण सुबह के समय पेयजलापूर्ति भी नहीं हो सकी। सुबह के दैनिक काम बिना पानी के नहीं हो पाए तो लोग परेशान हो गए। सोमवार दोपहर दो बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि फीडर की अंडर ग्राउंड केबल और बॉक्स खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही, केबल और बॉक्स बदल आपूर्ति बहाल करा दी गई है।