हापुड़ के एचपीडीए की प्रमाणित कॉलोनी प्रीत विहार की बिजली मंगलवार को रातभर गुल रही। गर्मी और मच्छरों से लोगों का हाल बेहाल हो गया। एक सप्ताह से कॉलोनी में घंटों का पावर कट लग रहा है। वहीं, देहात में भी बिजली कटौती से नाराज किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शासन से शहर को 24 घंटे सप्लाई के आदेश हैं, बिना अधिकारियों को सूचना दिए शट डाउन भी नहीं लिया जा सकता। प्रीत विहार का अपना अलग बिजलीघर है, पॉश कॉलोनियों में यह शुमार है। लेकिन बिजली व्यवस्था काफी गड़बड़ा गई है। बुधवार रात में कॉलोनी की सप्लाई काट दी गई। लोग रातभर बिजली कटौती से गर्मी में परेशान रहे। रातभर लोग मच्छरों से जूझे। लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
लोगों ने बताया कि कोई ही दिन बचता है जब कॉलोनी में चार से पांच घंटे का पावर कट न लगता हो। इस कॉलोनी से राजस्व की प्राप्ति 90 फीसदी से अधिक है। फिर भी सप्लाई बाधित रहती है। वहीं, गांवों में बिजली आपूिर्त बाधित होने पर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर, सप्लाई व्यवस्था को सुचारू करने की मांग उठाई। राहत नहीं मिलने पर बिजलीघरों के घेराव की चेतावनी दी।