युवती से बातचीत बंद होने के बाद मोहल्ले में पहुंचे युवक पर हुआ हमला, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। गढ़ क्षेत्र के गांव हशुपुर में बृहस्पतिवार देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव की घटना सामने आई। मामला उस वक्त बिगड़ा जब एक युवक अपने परिचित से मिलने दूसरे मोहल्ले में गया और वहां के लोगों ने उसे पीट दिया।
सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन और मोहल्ले के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते गाली-गलौज, मारपीट और जमकर पथराव शुरू हो गया।
क्या है मामला?
गांव निवासी युवक की एक युवती से पहले बातचीत होती थी, लेकिन कुछ समय पहले युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। गुरुवार रात युवक मोहल्ले में रहने वाले अपने मिस्त्री परिचित से मिलने गया था। इस दौरान युवती के परिजनों व अन्य लोगों ने उस पर संदेह जताते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
मामला बढ़ने पर युवक के परिजन व साथी वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और पथराव होने लगा।
पुलिस की कार्यवाही
क्षेत्राधिकारी (CO) वरुण मिश्रा ने बताया कि
“दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()