हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में तारों को बदलने के कारण छह घंटे तक पांच मोहल्लों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। सप्लाई बाधित लोग परेशान रहे। भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया। शनिवार को उपैड़ा बिजलीघर से जुड़े इलाकों को भी पांच घंटे आपूर्ति नहीं मिल सकेगी।
स्वर्ग आश्रम रोड के मोहल्ला नई पन्नापुरी, शक्तिनगर, कृष्णानगर, जेके कॉलोनी, इंद्रलोक कॉलोनी की आपूर्ति सुबह दस बजे बाधित हो गई। इन इलाकों में जर्जर तारों को बदलने का कार्य शुरू किया गया। दोपहर तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने बिजलीघरों पर फोन करना शुरू कर दिया। शाम छह बजे तक तार बदलने का कार्य चला, जिसके कारण इन इलाकों की सप्लाई बाधित रही। वहीं, उपैड़ा उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में भी शनिवार को सुबह 11 से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
एसडीओ अनूप मिश्रा ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे पर कार्य के चलते बिजलीघर से जुड़े कुचेसर चौपला, फतेहपुर, उपैड़ा, शाहपुर जट्ट, अटूटा, दयानगर, कनिया कल्याणपुर, सकरपुर, रसूलपुर बहलोलपुर की आपूर्ति बंद रहेगी।