जिले में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में मंगलवार को दो गर्भवतियों का प्रसव हुआ। अस्पताल पहुंचने से पहले की प्रसव पीड़ा से कराहती महिलाओं को एंबुलेंस में प्रसव कराया गया। दोनों ने बेटों को जन्म दिया, सीएचसी में स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें दोनों स्वस्थ मिले।
गोहरा की रहने वाली कविता पत्नी सोनू कुमार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल किया। एंबुलेंस से गर्भवती को सिखैड़ा सीएचसी लाया जा रहा था, मोहम्मदपुर आजमपुर के पास प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके चलते मौजूद पायल, ईएमटी पुष्पेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, आशा सतीश देवी ने कविता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।
वहीं, अठसैनी निवासी रजनी पत्नी धर्मेंद्र को भी प्रसव पीड़ा हुई। एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाने के दौरान गढ़मुक्तेश्वर घंटा घर के पास महिला का ईएमटी भुवनेश कुमार, पायलट मुकेश ने प्रसव कराया।
प्रसव पीड़ा के चलते एंबुलेंस में ही दो गर्भवतियों का प्रसव हुआ। दोनों ने बेटों को जन्म दिया जिनकी किलकारी एंबुलेंस में ही गूंज उठी। सीएचसी मेंजांच के दौरान जच्चा और बच्चा स्वस्थ मिले।