जनपद में डेंगू और मलेरिया के पॉजिटिव केस लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को जिले में मलेरिया के 5 नए पॉजिटिव केस मिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मच्छरों से रोकथाम के लिए रोज गांवों में एंटी लार्वा का स्प्रे करा रहे हैं।
जनपद का स्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट है। स्वास्थ्य टीमें रोज मच्छरों के लार्वा की तलाश करने में लगी हुई हैं। 4 दिन पूर्व जिले में डेंगू के तीन पॉजिटिव मरीज मिले थे।
अब जिले में 5 मलेरिया के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीज खादर क्षेत्र, सिंभावली, हापुड़ और धौलाना के निवासी हैं। सभी मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों का उपचार शुरू कराया गया है। सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी दिए गए हैं।
सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यहां बुखार के बहुत से मरीजों को मलेरिया का संदिग्ध माना जा रहा है। मरीजों को संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी डेंगू और मलेरिया से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। जहां पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं वहां डेंगू, मलेरिया के लार्वा की तलाश कराई जा रही है। पॉजिटिव मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।