हापुड़। ज़िलें में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।आएदिन बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी का है। जहाँ बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला है। देर रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए घरों में रखे लाखों रूपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने मोहल्ला शिवगढ़ी में रहने वाले आदेश और कैलाश के घरों को अपना निशाना बनाते हुए घरों में रखे लाखों रूपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित परिवार को जब चोरी की जानकारी हुई तो परिवार के होश उड़ गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।