जनपद हापुड़ के मोहल्ला मोती कॉलोनी एवं नवीकरीम में एक से पांच साल तक के आठ और बच्चों में खसरे के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। नियमित टीकाकरण सत्र के तहत दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को टीके लगाये जाते हैं।
हापुड़ शहर के मोहल्ला मोतीकॉलोनी एवं नवीकरीम में आठ बच्चों में खसरे के लक्षण मिले हैं। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने सर्वे किया।
टीम ने घरों में बच्चों को चिंहित कर उन्हें विटामिन की खुराक पिलाई। वहीं, नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिंहित किया। जिन बच्चों में खसरे के लक्षण मिले हैं उनकी उम्र एक से पांच साल के बीच है।
मोती कॉलोनी हापुड़ में गत आठ फरवरी को 22 महीने की बच्ची की मौत हुई थी। इस मामले में बच्ची को खसरे की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की गई है।
पीपीसी प्रभारी डॉ योगेश गुप्ता ने बताया कि बच्ची के घर में दो अन्य बच्चों में भी खसरे के लक्षण थे, जिन्हें विटामिन की खुराक पिला दी गई थीं। सभी जांचें करा ली गई हैं। खसरे की पुष्टि नहीं है। सभी बच्चे बिलकुल स्वस्थ हैं।
बच्चों में खसरे के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य टीमों ने सर्वे किया है। सर्वे में टीकाकरण नहीं कराने वाले बच्चे चिंहित किए गए हैं। इन्हें टीकाकरण लगाये जा रहे हैं वहीं, विटामिन की खुराक पिलाई जा रही हैं।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि जिन बच्चों में खसरे के लक्षण मिल रहे हैं उनके सैंपल जांच के लिए भरकर लैब में भेजे जा रहे हैं। सभी बच्चे बिलकुल स्वस्थ हैं। रोकथाम के लिए जिले में सर्वे चल रहा है। सर्वे में टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिंहित कर टीके लगाये जा रहे हैं। विटामिन की खुराक भी खिलाई जा रही हैं।