जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली इलाके के सिखैड़ा रजवाहे पर दो कारों की भीड़ंत के दौरान मारपीट व फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सीओ वरूण मिश्रा व कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि धौलाना रोड सिखेड़ा रजवाहे के पास एक शादी से वापस आ रही गाड़ी में दुल्हन को रोक लिया है तथा जिससे मारपीट की जा रही है।
बताया कि पिलखुवा से धौलाना की ओर जा रही अल्टो तथा धौलाना से पिलखुआ की ओर आ रही एक मारुति जैन गाड़ी नंबर अज्ञात के मध्य एक्सीडेंट हुआ था।
जिसमें जैन गाड़ी में सवार अखिलेश ,देवेंद्र ,विकास निवासी गण मोहल्ला राणा पट्टी पिलखुवा को घायल अवस्था में छिजारसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। और ऑल्टो में सवार चालक अंकित निवासी सिखेड़ा को अनवरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ का कहना है कि मौके पर कोई फायरिंग नहीं हुई है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।