जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में दो प्रसूताओं का रास्ते में ही प्रसव कराया गया, दोनों ने बेटियों को जन्म दिया है। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जच्चा-बच्चा की हालत सामान्य है।
गांव अकबरपुर की रहने वाली अन्नू पत्नी सतीश को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस को फोन किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस कर्मचारियों ने मरीज को सफलता पूर्वक एंबुलेंस में शिफ्ट कराया। गर्भवती को लेकर एंबुलेंस जैसे ही अस्पताल की ओर बढ़ी, रास्ते में ही अन्नू को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। इस पर ईएमटी पुष्पेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार और पायल ने नवादा के पास अन्नू का प्रसव कराया, अन्नू ने बेटी को जन्म दिया।
साथ ही उपेड़ा निवासी वंदना पत्नी पिंटू कुमार ने भी 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया। वंदना का भी रास्ते में ही कुचेसर चौपला के पास ईएमटी प्रवीण कुमार, पायट पुष्पेंद्र ने आशा सुनीता की मदद से प्रसव कराया। वंदना ने भी बेटी को जन्म दिया।