हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सरावा गांव में रक्षाबंधन की रात एक मेले में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए। विवाद में पांच से छह लोग घायल हो गए। महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी और बाइक टकराने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
🔍 क्या है पूरा मामला?
- शनिवार रात करीब 8 बजे एक युवक बदनौली से अपनी दुकान बंद कर बाइक से लौट रहा था
- गांव के ऑटो स्टैंड पर मेले में उसकी बाइक एक कार से भिड़ गई
- इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई
- थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ गया
- लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के 5-6 लोग घायल हो गए
🗣️ पुलिस की कार्यवाही
- घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह और नंगौला चौकी प्रभारी अनोखे पुरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
- पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले
- दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है
🚔 CO जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया:
“दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()
![]()