जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने चारों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की देर शाम गांव बड़ौदा सिहानी निवासी मोनस व अनस में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। दोनों पक्षों को समझकर शांत करने की कोशिश की लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे व लाठी-डंडे चले। झगड़े की सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और झगड़ा शांत कराया।
पुलिस दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने चारों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है। हालांकि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनस, हसमत, अनस व अजरुद्दीन उर्फ भोंदू निवासीगण गांव बड़ौदा सिहानी के रूप में हुई है।