जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव में बुधवार की सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात के चलते विवाद हो गया छात्रों के दोनो गुटों में जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान एक छात्र सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छात्र भाग निकले। पुलिस का कहना है की आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी कुछ छात्र अपने स्कूल के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह डेहरा कुटी पर पहुंचे, तो छात्रों के दूसरे गुट से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
जिसमें एक छात्र सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छात्र भाग निकले। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।