हापुड़ /बाबूगढ़। गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया के पैतृक गांव नूरपुर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना के दौरान ही कई राउंड गोली चली। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात गांव नूरपुर से सूचना मिली थी कि गांव नूरपुर में देवेश व हितेश पुत्रगण चमन, प्रिंस, तरुण का सौरभ पुत्र संजय के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे व तमंचे लेकर आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों मैं जमकर संघर्ष हुआ।
इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और गांव में अफरा तफरी मच गई। करीब आधा घंटे तक गांव में जमकर दोनों पक्षों ने उत्पात मंचाया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि झगड़े का कारण पता किया गया तो पता चला कि एक पक्ष की महिला दूसरे पृक्ष के युवक से चोरी छिपे बात करती थी। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।