हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में भूसे से भरे बिटोरो में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गईं। आग लगने से कई बिटोरे जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मामला गांव मीरपुर माजरा का है जहाँ अचानक भूसे से भरे बिटोरो में आग लगने से वहा मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी की उसने आसपास के बिटोरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से करीब पांच बिटोरे जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों ने बिटोरो में लगी आग की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं बिटोरो में लगी आग से करीब पंद्रह से बीस किसानों को भारी नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है।
गनीमत रही की दमकल विभाग की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, वरना आसपास में मौजूद फसलों को भी आग अपनी चपेट में लें लेती। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।