हापुड़। हापुड़-पिलखुवा रेलखंड पर मरम्मत कार्य चल रहा है इस मरम्मत कार्य के चलते बृहस्पतिवार को चार घंटे ट्रैक ब्लॉक रहा। जिसके चलते अवध असम, बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। जिससे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।
रेलवे लाइनों पर तेजी से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक ब्लॉक रहा। जिस कारण ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस सात घंटे, दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे, कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, लालकुआं से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली लालकुआं एक्सप्रेस एक घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन एक घंटा देरी से पहुंची। ट्रेनें देर से चलने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। जगह जगह रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।