जनपद हापुड़ में नगर निकाय चुनाव के दौरान निष्पक्षता बनी रहे, इसके लिए चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों से सौ मीटर तक दीवारों से प्रचार सामग्री हटेगी।
जिले में कुल 113 मतदान केंद्र और 357 मतदान स्थल हैं। इनमें से अधिकतर मतदान के लिए ज्यादातर विद्यालयों को बूथ बनाया गया है। कई स्थानों पर विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई के लिए हिंदी व अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के साथ उनसे संबंधित चित्र भी बनवाए गए हैं।
कहीं दीवारों पर अ से अनार चित्रित किया गया है तो कहीं क से कमल की तस्वीर बनी है। इसी तरह विभिन्न वस्तुओं के चित्र दीवारों पर अंकित हैं। किसी भी स्थिति में ऐसी वस्तुओं के चित्र दीवारों पर अंकित न हों, जो चुनाव चिन्हों जैसे हों। इसके लिए चुनाव आयोग की सख्ती नजर आने लगी है। चुनाव आयोग ने इन चित्रों को हटाने के आदेश दिए हैं।
मतदान केंद्रों से सौ मीटर तक दीवारों पर प्रचार सामग्री न हो, इसके अलावा मतदान के लिए सौ मीटर दूर ही प्रत्याशियों के टेंट लगेंगे।
एडीएम संदीप सिंह- ने बताया कि आयोग के निर्देशों के पालन के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा मतदान स्थल की 100 मीटर की परिधि में अगर कोई उम्मीदवार या किसी दल के प्रचार प्रसार के नारे या पोस्टर, चिह्न और बैनर आदि साफ हो जाए।