हापुड़ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक टाइगर में बर्ड फ्लू (एच-5 एवियन एन्फ्लूएजां वायरस) की पुष्टि होने के बाद जनपद में भी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पूरा यूपी बर्ड फ्लू के कारण हाई अलर्ट पर है। सीएम ने संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की गाइडलाइनों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम तत्परता से उठाए जा रहे हैं।
बर्ड फ्लू को लेकर पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है और प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। बृहस्पतिवार को जिले में स्थित सभी 13 फार्म पर पशुपालन विभाग की टीम पहुंची और सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इन फार्मों में 3.70 लाख से अधिक अंडे देने वाली मुर्गी हैं। बर्ड फ्लू पर नियंत्रण के लिए जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। साथ ही एक बैठक की गई है।
इस टीम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सपनावत डॉ. विनीत शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी बहादुरगढ़ डॉ. आनंद कुमार गिल, पशु चिकित्साधिकारी सिंभावली डॉ. नितिन गौतम, पशु चिकित्साधिकारी पिलखुवा डॉ. राजपाल सिंह को शामिल किया गया है।