हापुड़। नगर के बुलंदशहर रोड पर गड्ढों की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जगह-जगह गहरे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। शिकायत के बाद भी संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों में रोष बढ़ रहा हैं। मंगलवार को लोगों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया और प्रशासन से समाधान की मांग की।
लोगों ने कहा कि बुलंदशहर रोड से शहर के साथ आसपास के गांवों और दूसरे जिलों के लोगों का आवागमन होता है। लेकिन चौड़ीकरण के बाद से ही सड़क जगह-जगह से धंस गई है, जगह-जगह गड्ढे और खड्डे हैं, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
लोग सड़क की खराब हालत के कारण काफी परेशान हैं और उन्हें रोजाना कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वाहन चालकों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रात को वाहन चालकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस संबंध में पूर्व अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द गड्ढों को भरकर समस्या का समाधान कराया जाना चाहिए। इस मौके पर मुकेश त्यागी, राकेश, इमरान, साजिद, कलवा, अनीस, शकील, मन्नवर, समीम आदि मौजूद रहे।