जनपद हापुड़ में दिवाली के बाद से जिले की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। हवा थमी तो मंगलवार से एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। मंगलवार को यह 295 और बुधवार 280 दर्ज किया गया। दिवाली के बाद जिले की हवा करीब 20 दिन खराब रही है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के साथ हापुड़ में भी प्रदूषण की स्थिति पिछले कुछ दिनों में बेहद गंभीर रही है। प्रदूषण से वातावरण में धुंध और अन्य परेशानियां देखने को मिली। 12 नवंबर के बाद जिले के हालात काफी खतरनाक रहे। वायु प्रदूषण की बात करें तो आंकड़ों में जिले का वायु प्रदूषण भी 30 प्रतिशत तक बढ़ा है। वर्ष 2022 में अभी तक 225 दिनों में प्रदूषण का आंकड़ा घातक श्रेणी में रहा है। लेकिन दिवाली के बाद हापुड़ में 20 दिन बुरी स्थिति रही। इसमें सात दिन एक्यूआई 300 से ऊपर पहुंच गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि अधिकांश दिनों में यह 250 से ऊपर बना रहा। केवल तीन दिन ही यह 200 से नीचे दर्ज किया गया। यह भी तब जब जिले में बूंदाबंदी हुई या तेज हवाएं चली।
शहर की हवा इस कदर जहरीली हो गई अगर आप खुली हवा में निकले तो शरीर के स्वास्थ्य के लिए मुसीबत हो सकती है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो बच्चे और बुजुर्गों के लिए खतरा बढ़ सकता है। वहीं, सांस के मरीजों के लिए शहर की हवा मुसीबत बनी हुई है। शहरवासियों की सांसों पर संकट बरकरार है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की प्रदूषण रोकने के लिए विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के अलावा जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं, आगे भी यह प्रयास जारी रहेंगे।