जनपद हापुड़ में अभ्युदय योजना से एसएसवी पीजी कॉलेज में आईएएस, पीसीएस, जेईई, नीट की कोचिंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता नहीं है। स्नातक अंतिम वर्ष या स्नातक पूर्ण कर चुके छात्र पात्र होंगे, इसके लिए 15 जून से आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। मंगलवार को कॉलेज में फार्म लेने वालों की भीड़ उमड़ी रही।
जिले के प्रमुख को-एजुकेशन एसएसवी पीजी कॉलेज दाखिले के मामले में छात्रों की पहली पसंद बना है। इसमें करीब 10 हजार छात्र पढ़ाई करते हैं, प्रबंध समिति की पहल से इस बार कॉलेज को अभ्युदययोजना के तहत आईएएस, पीसीएस, जेईई, नीट की कोचिंग का केंद्र भी बना दिया गया है। लेकिन समाज कल्याण विभाग और एसएसवी कॉलेज से बांटे जाने वाले फार्मों में नीचे लिखा है कि उक्त आवेदन केवल उन अभ्यर्थियों द्वारा भरा जाए जिन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत आवेदन किया था या ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण की हो, इसे लेकर छात्र असमंजस में थे।
लेकिन समाज कल्याण विभाग ने इसे स्पष्ट कर दिया है, कहा गया है कि जो छात्र स्नातक अंतिम वर्ष या स्नातक फाइनल कर चुके हैं यह फार्म भरने के लिए पात्र हैं। मंगलवार को एसएसवी कॉलेज में फार्म को लेकर मारामारी रही, 400 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फार्म लिए ।
कोचिंग का पहला सत्र एक जुलाई से चलेगा, इसके लिए 15 जून को साक्षात्कार के माध्यम से कोचिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। 100-100 अभ्यर्थियों का बैच बनाया जाना प्रस्तावित है। उधर, कोचिंग सेंटर में पढ़ाने के लिए शिक्षकों के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है, अब शिक्षक पद के लिए आवेदक 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार- ने कहा की अभ्युदय योजना के तहत एसएसवी कॉलेज में शुरू होने जा रहे कोचिंग में शामिल होने के लिए स्नातक अंतिम वर्ष या स्नातक पूर्ण कर चुके अभ्यर्थी फार्म भरने के पात्र हैं, 15 जून को साक्षात्कार में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। शिक्षक पद के लिए भी जल्द आवेदन करें।