जनपद हापुड़ में रोडवेज बस अड्डे पर गर्मी में यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है। बस अड्डे पर करीब तीन साल पहले वाटर एटीएम मशीन भी लगाई गई थी लेकिन, कोराना काल में बंद होने के बाद यह मशीन अब तक चालू नहीं की गई है।
सांसद निधि से लगाया गया वाटर कूलर भी खराब पड़ा है। यहां पर निगम की टोटी है लेकिन, गर्मी में गर्म पानी आता है, जिसे यात्री पीना नहीं चाहते है ऐसे में पानी की सुविधा न होने पर यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
रोडवेज डिपो से विभिन्न मार्गों पर संचलित 197 बसों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। लेकिन यहां पेयजल के नाम पर केवल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी व एक नल ही है। हजारों से अधिक यात्री रोजाना आते जाते है लेकिन इस गर्मी में उनकी सूखती प्यास को तर करने के लिए ठंडे पानी का इंतजाम नहीं है।
इसके अलावा जनप्रतिनिधि द्वारा वाटर कूलर भी लगवाया गया है। जो पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। गर्मी में पेयजल संकट से यात्रियों को जूझना पड़ता है।