हापुड़ में रोशनी का पर्व दीपावली को लेकर बाजार जगमग हो चुका है। दिवाली की तैयारियों को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ने लगी है। बाजार में इस बार चाइनीज को छोड़ स्वदेशी सामान की ज्यादा मांग हो रही है। ग्राहक स्वदेशी व शहर में बने सामान को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बाजार में मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश, पानी व इलेक्ट्रिक दीये, फैंसी बंदनवार, रंग-बिरंगी लाइटें व फैंसी झूमर, इलेक्ट्रिक पटाखों के साथ साज-सज्जा का सामान ग्राहकों को लुभा रहा है।
दीपावली पर्व का उमंग व उत्साह अब लोगों के अंदर दिखने लगा है। दिवाली की तैयारियां को लेकर बाजार पूरी तरह सजकर तैयार हो चुके हैं। शहर के गोल मार्केट, कोठी गेट, पक्का बाग, चंडी रोड, रेलवे रोड, आवास विकास शहर सभी बाजारों में साज-सज्जा के सामान की दुकानें सज गई हैं। पर्व नजदीक आते-आते खरीदारों की भीड़ भी बढ़ती जाएगी।
घरों को सजाने के लिए बाजार में स्वास्तिक कैंडिल, मिट्टी से बनी घंटी, बंदनवार, आर्टिफीशियल पेड़- फूल, झालर, फैंसी झूमर, इलैक्ट्रिक पटाखे व कलकत्ता के लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्वास्तिक 10 से 250 रुपये, मिट्टी के दीये 2 से 50 रुपये, फैंसी झूमर 100 से 500 रुपये, बंदनवार 100 से 1000 रुपये, मिट्टी की घंटी 30 से 100 रुपये में उपलब्ध है।
सराफा बाजार स्थित गुप्ता राखी वाले दुकान संचालक दुष्यंत मित्तल ने बताया कि इस बार ग्राहक मिट्टी के बने कलकत्ता के लक्ष्मी-गणेश की ज्यादा मांग कर रहे है। कुल मिलाकर बाजार में भी उत्सव-सा माहौल है।