हापुड़ में दिल्ली से ब्रजघाट के बीच ईएमयू ट्रेन के संचालन की उम्मीद जगी है। मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल की मांग के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ईएमयू का संचालन करने की विस्तृत जांच के लिए निदेशालय को निर्देश दिए हैं। दैनिक यात्री पिछले कई वर्षों से ब्रजघाट से दिल्ली के बीच ईएमयू ट्रेन के संचालन की मांग उठा रहे हैं। इस संबंध में यात्रियों ने सांसद अरुण गोविल के समक्ष अपनी मांग रखी।
पिछले माह सांसद अरुण गोविल ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर दिल्ली से पिलखुवा, हापुड़ होते हुए ब्रजघाट तक ईएमयू के संचालन की मांग की थी।
सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में ईश्वर प्रदत इस शानदार पौराणिक एवं धार्मिक स्थान के विकास को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से एक ई.एम.यू. ट्रेन पिलखुवा, हापुड़ से होते हुए बृजघाट तक चलवाई जाए।
इसके बाद रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेलवे निदेशालय को ट्रेन के संचाल के लिए विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। ईएमयू ट्रेन का संचालन होने के बाद जिले के हजारों दैनिक रेलयात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।