हापुड़ में रेलवे द्वारा एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी की जाएगी। यह समय सारिणी अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी होने वाली थी लेकिन, अब एक जनवरी को लागू होगी। इससे ट्रेनों के संचालन में समय बदलेगा और हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव मिलने की उम्मीद है।
रेलवे द्वारा अक्तूबर में नई समयसारिणी जारी होनी थी, लेकिन रेलवे ने तीन माह के लिए पुरानी समय सारिणी पर ही ट्रेनों के संचालन को आगे बढ़ा दिया। एक जनवरी 2025 को लागू होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन और हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की उम्मीद है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे द्वारा एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी की जाएगी। इसमें कुछ ट्रेनों के संचालन के समय में परिवर्तन होगा और कुछ ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ाया जाएगा।